-
Advertisement
कारोबारी के घर पर ED की छापेमारी, 17 करोड़ से अधिक कैश बरामद
देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी कर करोड़ों की कैश बरामद की जा रही है। बीते कल ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में बरामद नकदी के ढेर को गिनने के लिए 18 काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया। नोटों को गिनने में करीब 16 घंटे का समय लगा। ईडी ने कारोबारी के घर से 17 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बरामद की है।
ये भी पढ़ें-शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि ईडी (ED) को कारोबारी आमिर खान के घर से 10 ट्रंक भी मिले हैं। इनमें से कैश सिर्फ पांच ट्रंकों में ही मिली है। बता दें कि ईडी ने शनिवार सुबह तलाशी शुरू की और नकदी की गिनती देर रात तक चलती रही। इस दौरान ईडी की तलाशी टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी मौजूद थे।
सूत्रों ने कहा कि 500 रुपये के नोट सबसे अधिक थे। छापे के दौरान 2,000 रुपये और 200 रुपये के नोट भी भी बरामद हुए जानकारी के अनुसार, ईडी द्वारा ये छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 4 पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी। छापेमारी में ईडी को 2000, 500 और 200 के नोट बरामद हुए है, जिसमें सबसे ज्यादा नोट 500 के हैं।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम की एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile gaming application) लॉन्च की थी, जिसे जनता को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। इस एप के जरिए पहले यूजर्स को कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था। इस ऐप के यूजर वॉलेट की राशि को आसानी से निकाल सकते थे। इसी के चलते लोगों की एप पर विश्वसनीयता बढ़ गई। जिसके बाद ज्यादा कमीशन के लालच में लोगों ने इसमें बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब लोगों ने इसमें पैसे लगा दिए फिर अचानक ऐप से निकासी को सिस्टम अपग्रेडेशन का बहाना बना कर रोक दिया गया। देखते ही देखते फिर प्रोफाइल जानकारी समेत डेटा को भी एप सर्वर से मिटा दिया गया।