- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में केबल नेटवर्क (cable network) के ऑफिस में ईडी की रेड (raid) पड़ी है। ये टीमें बाहरी राज्यों से आई हैं। टीमों द्वारा कंपनियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, केबल नेटवर्क ऑफिस शिमला में ईडी की टीम पिछले करीब चार घंटे से रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों के पास कई तथ्य सामने आए हैं, जिसमें करोड़ों रुपये की कैश ट्रांजेक्शन के जरिये टैक्स के रूप में भारी चोरी की गई है। ये टीमें जम्मू-कश्मीर, जालंधर, चंडीगढ़ और दिल्ली से आई हैं। मामले को लेकर कोई भी अधिकारी इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से परहेज कर रहा है। टीमों द्वारा कंपनियों के रिकॉर्ड क्रॉस चेक करने का काम किया जा रहा है। इससे पहले ये टीमें पंजाब में भी दबिश दे चुकी हैं।
- Advertisement -