-
Advertisement
Himachal : शिक्षकों की पदोन्नति की राह में रोड़ा बनी कोरोना की दूसरी लहर, पढ़ें पूरा मामला
शिमला। हिमाचल में शिक्षकों (Teachers) की पदोन्नति की फाइल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोक दी गई है। अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन शिक्षकों के पदोन्नति की फाइल दोवारा आगे बढ़ पाएगी। बता दें कि हिमाचल में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर इस समय काफी तेजी से फैल रही है। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने टीजीटी (TGT) से लेक्चरर स्कूल न्यू की पदोन्नति की फाइल (promotion File) रोक दी है। 550 के करीब टीजीटी को पदोन्नत कर लेक्चरर स्कूल न्यू (Lecturer School New) बनाया जाना है। शिक्षा विभाग (Education Department ) का मानना है कि पदोन्नति के बाद स्कूलों में टीजीटी के काफी पद खाली हो जाएंगे। प्रदेशभर से शिक्षक एडजेस्टमेंट करवाने के चक्कर में शिक्षा निदेशालय पहुंचेंगे। इससे कोरोना फैलने का खतरा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में TGC-133 के पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 26 मार्च लास्ट डेट
विभाग ने इसके चलते पदोन्नति की प्रक्रिया को ही रोक दिया है। स्थिति सामान्य होने के बाद इसकी फाइल दोबारा से चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति की फाइल पूरी तरह तैयार कर ली है। इसके लिए विजिलेंस क्लीयरेंस (Vigilance Clearance) भी मिल चुकी है। यहां तक कि निदेशालय ने शिक्षकों को स्टेशन अलॉट करने की फाइल भी तैयार कर दी है। बस इसे अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाना प्रस्तावित है। लेकिन अब कोरोना की वजह से इसे रोक दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों को पदोन्नति के लिए 15 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा हरीश कुमार ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया चली हुई है। जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।