-
Advertisement
Lecturer और मुख्य अध्यापक को मिलेगा #Promotion का तोहफा, क्या बोले शिक्षा मंत्री जाने
शिमला। हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में पदोन्नति की राह देख रहे सैकड़ों शिक्षकों (Teachers) के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार को शिक्षा विभाग शिक्षकों की पदोन्नति की पहली सूची जारी कर सकता है। इसके संकेत शिक्षा मंत्री ने दिए हैं। बता दें कि रविवार को राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों में पदोन्नति (Promotion) को लेकर शिक्षा मंत्री से चर्चा की। शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सोमवार तक इस सूची को जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar की मौजूदगी में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय JDUमें हुए शामिल
बता दें कि पहली सूची में 510 के करीब लेक्चरर (Lecturer) और मुख्य अध्यापक को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाया जा सकता है। प्रधानाचार्यों के स्टेशन अलॉट करने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है। शिक्षकों की वरिष्ठता को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विभाग में वर्ष 2018 से पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई थी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अस्थायी व्यवस्था अपनाते हुए उप प्रधानाचार्य को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का जिम्मा दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department) में पिछले करीब दो सालों से पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। विभाग का कहना है जब लेक्चरर और मुख्य अध्यापक से प्रधानाचार्य पदोन्नत हो जाएंगे तो पूरा पदोन्नतियों में पिछले दो सालों से जो ठहराव आया था वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसके बाद प्रमोटी लेक्चरर और टीजीटी से मुख्य अध्यापक बनाया जाएगा। इसी तरह जेबीटी से टीजीटी और टीजीटी को पदोन्नत कर लेक्चरर बनाया जाएगा।