-
Advertisement
Himachal: पिकनिक मना कर आ रहे लोगों की Car खाई में गिरी, 8 थे सवार
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर के साथ सटी बंदला धार से पिकनिक मना कर वापस आ रहे एक परिवार की कार दनोह के समीप गहरी खाई में गिर गई। इससे कार में सवार 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो को पीजीआई रेफर किया गया है, वहीं बाकियों का इलाज बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) में चल रहा है। यह हादसा आज शाम के समय हुआ बताया जा रहा है। घुमारवीं का यह परिवार रविवार की छुट्टी होने के चलते बंदला से घूमकर वापस आ रहा था कि दनोह गांव के पास हादसा पेश आ गया। यह लोग कुल्लू (Kullu) के स्थाई निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से बिलासपुर के घुमारवीं में रहते हैं। बताया जाता है कि अनियंत्रित कार (Car) ने खाई में गिरने से पहले दो राहगीरों को भी चपेट में लिया है, इससे एक महिला चोटिल हुई, जबकि दूसरी को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: शिमलाः NH से गुजर रही तारों की चपेट में आया ट्रक, Punjab के चालक की मौत
घायलों में सपना (37) पुत्री निक्का राम घुमारवीं, वीना देवी (42) पुत्री शेष राम निवासी घुमारवीं, निखिल (13) पुत्र धनी राम निवासी घुमारवीं, कृष (9) पुत्र अनूप शर्मा, मीनाक्षी (36) पत्नी अनूप कुमार निवासी घुमारवीं, गोपाल (36) पुत्र सुंदर लाल व नेहा पुत्री धनी राम आदि शामिल हैं। गोपाल और कृष को पीजीआई (PGI) रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नेशलन हाईवे से कुछ मीटर पहले दनोह गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। कार ने कम से कम दस से 12 बार पलटे खाए हैं। इस हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर पर कार में फंसे लोगों को निकाला तथा जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। एमएस जिला अस्पताल डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि इस हादसे में घायल दो व्यक्तियों को पीजीआई रेफर कर दिया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…