- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (Una) के हरोली (Haroli) उपमंडल के ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर पेश आए दर्दनाक हादसे में 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की पहचान पंडोगा निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि पंडोगा निवासी प्रकाश चंद शुक्रवार सुबह अपने साइकिल पर ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वह साइकिल से गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन्हें उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान प्रकाश चंद्र की मौत हो गई। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -