-
Advertisement
हिमाचलः समारोह में धाम खाने गए बुजुर्ग की मिली लाश, गांजे के साथ एक गिरफ्तार
बिलासपुर। भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दधोल कला में एक व्यक्ति घर के समीप मृत अवस्था में पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गांव दधोल कला के पास बने बई नाले में व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया । मृतक के पुत्र शुभम ने बताया कि गांव में शनिवार को एक समारोह में खाना खाने उसके पिता गए हुए थे। वह और उसकी माता ननिहाल दकडी घुमारवीं (Ghumarwin) में थे, जब उसके पिता पूरी रात घर न आया तो घरवालों ने खोज शुरू की। रविवार सुबह के समय मृतक नजदीक ही बेई नाले में मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान ज्ञान चंद (65) वर्ष निवासी दधोल कला के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी (DSP) अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं में करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः यमुना में डूबने से आईटीबीपी के जवान की मौत, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
पांवटा साहिब में नशे के साथ एक दबोचा
पांवटा साहिब। सिरमौर (Sirmour) जिला पुलिस ने पांवटा साहिब में एक व्यक्ति को 790 ग्राम गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब (Paonta Sahib) थाना के तहत पडऩे वाले घुतनपुर बस्ती के समीप पुलिस ने शनिवार देर रात को नाका लगाया था। उस दौरान मुख्य आरक्षी नवीन सैनी की टीम आने जाने वाले लोगों व वाहनो पर नजर रखी जा रही थी। टीम को बेग लेकर चल रहे एक व्यक्ति के पुलिस टीम को देख घबरा जाने पर संदेह हुआ। व्यक्ति घुतनपुर बस्ती से बातामंडी खड्ड की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर जा रहा था। आशंका होने पर पुलिस की टीम ने बिल्ला निवासी घुतनपुर बातामंडी को रुकवा कर बेग की तलाशी ली। बेग से 790 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, डीएसपी (DSP) बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी बिल्ला निवासी घुतनपुर बातामंडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांवटा साहिब थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…