-
Advertisement
कालका-शिमला रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, आधा घंटा थमे पहिये
दयाराम कश्यप, सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग (Kalka Shimla Railtrack) पर सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा सोलन बाईपास स्थित रेलवे ट्रैक के तीखे मोड पर हुआ। उस समय रेलवे ट्रैक पर हिमालयन क्वीन ट्रेन नंबर (Himalayan Queen Train Number) (04516) शिमला से कालका जा रही थी। हादसे में बुजुर्ग घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे के चलते ट्रेन करीब आधा घंटा लेट हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन से टकराने के चलते बुजुर्ग के सर में मामूली चोटें आई थीं जिस ट्रेन चालकों ने फर्स्ट एड कर दी। वहीं, रेल प्रशासन ने बुजुर्ग व्यक्ति को सोलन (Solan) के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 108 की सहायता से प्राथिमक उपचार के लिए लाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसा: पानी की टंकी में डूबी अध्यापिका, इसी साल होना था सेवानिवृत्त
मौके पर हिमालयन क्वीन ट्रेन के लोको पायलट अजय कुमार ने बताया कि ट्रेन सोलन स्टेशन से निकल रही थी तो बाईपास के नजदीक एक बुजुर्ग को इससे टक्कर लग गई जिस कारण बुजुर्ग को सर में चोट आई हैं। इसे प्राथमिक उपचार के लिए सोलन अस्पताल (Solan Hospital) भेज दिया गया है। बता दें कि हिमालयन क्वीन ट्रेन 1 बजकर 20 मिनट के आसपास सोलन स्टेशन पर पहुंचती है। जैसे ही यह बाईपास के दोहरी दीवार के पास पहुंची वहां पर रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गया। जिस कारण ट्रेन के पहिए करीब आधे घंटे तक थम गए। वहींए ट्रेन आधा घंटा देरी होने के बाद अब अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group