- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक मालवाहक वाहन (Freight Vehicle) पटरी से उतर गया है। रेलवे के इस मालवाहक वाहन के पटरी से उतरने से शाम के समय आने वाली रेलगाड़ी (Train) पर संशय बन गया है। हालांकि रेलवे विभाग (Railway department) ने मालवाहक वाहन को पटरी से हटाने के लिए कसरत शुरू कर दी है, लेकिन यह वाहन कंकरीट से भरा हुआ है, जिसके चलते इसे हटाना आसान नहीं होगा। बता दें कि अगर यह वाहन पटरी नहीं हटाया गया तो जोगिंद्रनगर स्टेशन (Jogendranagar Station) पहुंचने वाली सांयकालीन रेलगाड़ी पर भी संशय है।
बता दें कि जोगिंद्रनगर से पठानकोट तक रेल पटरी पर कंकरीट डालने का काम चल रहा है। जोगिंद्रनगर से बैजनाथ की ओर जा रहा यह मालवाहक स्थानीय स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर रेलवे पुल पर अचानक पटरी से बाहर हो गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन रेल ट्रैक बाधित हो गया। स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि मालवाहक को हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर है, जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा लिया जाएगा।
- Advertisement -