-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: अब कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को बता दिया BJP का एजेंट
शिमला/मंडी। हिमाचल (Himachal) उपचुनाव (By Election) में मतदान (Voting) में 5 दिन बाकी रह गए हैं। चुनावी सरगर्मी में नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग की मंशा और कार्यशैली को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान (MLA Harshwardhan Chauhan) ने चुनाव आयोग को बीजेपी का एजेंट बताया है। उन्होंने आरोप लगाय कि कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में सौ से अधिक शिकायतें की मगर एक भी शिकायत पर चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य ने जताई आशंका- चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी बीजेपी
बैलेट पेपर वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप
इसके साथ ही कांग्रेस ने इस बार चुनाव आयोग के द्वारा 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को बैलेट पेपर से मतदान में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन व विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में पहली बार अनोखा चुनाव हो रहा है। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी सरकार के लिए कोई मुद्दे नहीं है। बीजेपी की सरकार चुनाव में जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने में लगी है। सीएम जयराम ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को मजबूर प्रत्याशी बता रहे हैं। बीजेपी के अन्य नेता भी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। 2014 में सिलेंडर की कीमत 450 थी, जो आज 1050 हो गयी है। पेट्रॉल 100, डीजल 95 से ऊपर है। सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में फैल रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: बीजेपी महिला मोर्चा ने 7 पदाधिकारियों को किया 6 वर्ष के लिए बाहर
मंडी में आक्रोश रैली
वहीं, देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महंगाई और बेरोजगारी को लेकर युवां कांग्रेस ने मंडी में आक्रोश रैली निकाली। सोमवार को मंडी में कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों ने इसमें भाग लिया। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने शहर के पड्डल से डीसी ऑफिस के गेट तक एक रोष रैली निकाली और सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…