-
Advertisement
चुनाव में सबक सिखाएंगे- बोले पेंशन का इंतजार कर रहे बिजली बोर्ड कर्मी
नरेंद्र कुमार/ सोलन। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन (State Electricity Board Pensioners Association) ने बकाया पेंशन की मांग को लेकर शुक्रवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसोसिएशन ने कहा है कि आज तक न तो कर्मियों की सैलरी आई और न ही पेंशन (Pension) का पैसा आया है। एसोसिएशन की मासिक बैठक (Monthly Meeting) में पेंशनर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी पीएल गुप्ता ने कहा कि अब कर्मचारी और पेंशनर्स आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। एसोसिएशन की मासिक बैठक में पेंशनर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी पीएल गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पेंशन के वादे के साथ ही सत्ता में आई थी। परंतु अब हम उम्र के इस पड़ाव में पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर जल्द सरकार ने हमारी मांगों को नहीं सुना तो लोकसभा चुनाव अब जल्द ही आने वाले हैं, उसमें कर्मचारी उन्हें जवाब देगा।
गारंटियों को कोसा
गुप्ता ने कहा कि बिजली बोर्ड के पास फंड की कमी (Lack Of Fund) सरकार की बिना सोचे-समझे दी गई गारंटियां (Guarantees) हैं। सरकार ने 125 यूनिट बिजली में छूट (Free Electricity) दी है, परंतु अब पेंशन और सैलरी देने में नाकाम साबित हो रही है।