-
Advertisement
Big News : सारे झंझट खत्म अब बनेंगे Electric Highways,सरकार कर रही काम
देशभर में सड़कों के विकास से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक काफी कुछ बदल गया है। सरकार अब इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highways) को डेवलप करने का काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि आर्थिक रूप से व्यावहारिक होने के कारण सरकार इलेक्ट्रिक राजमार्गों को विकसित करने पर काम कर रही है। इलेक्ट्रिक हाईवे वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन को उसी तरह से पूरा करते हैं जैसे रेलवे के लिए किया जाता है।
नॉर्वे जैसे देशों में प्रचलित तकनीक पर आधारित
यह स्वीडन और नॉर्वे (Sweden and Norway) जैसे बड़ी संख्या में देशों में प्रचलित तकनीक पर आधारित है। इसमें बिजली केबल का प्रावधान शामिल है जिसका उपयोग ऐसे वाहन द्वारा किया जा सकता है जो इस प्रकार की प्रौद्योगिकी से युक्त है। वाहन चलने के लिए इस केबल से मिलने वाली बिजली का उपयोग करेगा। फिलहाल मंत्रालय इसके विभिन्न तकनीकों का मूल्यांकन कर रहा है। नागपुर में प्रायोगिक आधार पर पहली इलेक्ट्रिक राजमार्ग (First Electric Highway Project is Being built in Nagpur) परियोजना बन रही है।