-
Advertisement
दुकानदार नहीं कर पाएंगे गड़बड़ी, राशन डिपो में लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक तराजू
राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों को ध्यान में रखते हुए एक नियम बनाया है। इस नए नियम के तहत अब राशन दुकान दार तौल में गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। दरअसल, सरकार ने अब राशन दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (Electronic Point of Sale) अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप के इन शानदार फीचर्स का नहीं है कोई मुकाबला, जानिए क्या है खासियत
जानकारी के अनुसार, अब सभी राशन की दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने खाद्यान्न तौलते समय राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने और घौटाले रोकने के लिए ये कदम उठाया है। नए नियम के तहत पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस खरीदने के लिए और उसके रखरखाव की लागत के लिए दुकानदार को अलग से मार्जिन दिए जाएंगे।
सरकारी अधिकारी ने बताया कि ईपीओएस उपकरणों से राशन देने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 17.00 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा 2015 के उप-नियम (2) के नियम 7 में संशोधन किया गया है।