-
Advertisement
ट्विटर पर फिर शुरू होगी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन , एलन मस्क ने दिए संकेत
जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आई है नए बदलाव सामने आ रहे हैं। कंपनी ने नए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए पेड सर्विस का ऐलान किया। फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पर रोक लगाई गई है। आज सुबह ही एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब दिया कि वो ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को अगले सप्ताह तक शुरू करने वाले। दरअसल, इस सेवा को रोकने के बाद उपयोगकर्ताओं से $ 8 मासिक शुल्क लेती है – ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू अगले सप्ताह के अंत तक वापस आ जाएगा।
बीते शुक्रवार को पेड ब्लू टिक के कारण बड़ी संख्या में ट्विटर पर फर्जी खातों की संख्या में इजाफा हो रहा था। इसके कारण ट्विटर ने बड़ा फैसला लेते हुए ‘ट्विटर ब्लू’ पर रोक लगा दी थी। ट्विटर के अधिग्रहण से पहले कंपनी की ओर से वेरिफिकेशन यानी ट्विटर के ब्लू टिक को नेताओं, प्रसिद्ध लोगों और पत्रकारों को फ्री में दिया जा रहा था, लेकिन मस्क ने इसके लिए 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन शुरू दिया, जिसके बाद कई फर्जी ट्विटर एकाउंट्स ने भी पैसे देकर ब्लू टिक खरीद लिया।