-
Advertisement
पुरानी पेंशन बहाल करने का नहीं हुआ हल, अब कर्मचारी करेंगे अनशन
शिमला। ओल्ड पेंशन बहाली के लिए प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्र में कर्मचारी एक सितम्बर से क्रमिक अनशन (Gradual Fasting) शुरू करने जा रहे हैं। शिमला (Shimla) में हालांकि 13 अगस्त न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। वहीं अब कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर (Hamirpur) में भी कर्मचारी क्रमिक अनशन शुरू करने जा रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों ने 15 सितम्बर से वोट फार ओपीएस (OPS) अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- रात को आधे- अधूरे पुल का उद्घाटन कर गए विधायक, सुबह फिर हुआ काम शुरू
न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर (Pradeep Thakur) ने कहा कि ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे है और शिमला में क्रमिक अनशन भी शुरू किया है और अब चारों लोकसभा क्षेत्रों में एक सितंबर से क्रमिक अनशन शुरू किया जा रहा है और साथ ही सभी कार्यालयों में गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा 15 सितम्बर से वोट वॉर ओपीएस अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए सरकार के साथ कई बार वार्ता की गई और विधानसभा का घेराव किया गया लेकिन सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में विधायकों को पेंशन दी जा रही है लेकिन कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई है, जिसे बहाल करने के लिए अब कर्मचारी घर-घर जाएगा।
ओल्ड पेंशन बहाली के लिए प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में (in Lok Sabha constituencies) कर्मचारी एक सितम्बर से क्रमिक अनशन शुरू करने जा रहे हैं। शिमला में हालांकि 13 अगस्त न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। वहीं अब कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर में भी कर्मचारी क्रमिक अनशन शुरू करने जा रहे हैं।