-
Advertisement
हिमाचल में सजेगा रोजगार मेला, 2400 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती
ऊना। हिमाचल के युवा जो नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह खबर राहत भरी खबर है। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक रोजगार मेला (Employment Fair) आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 2400 पदों पर भर्ती होगी। यह जानकारी डीसी ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर 2022 को बंगाणा (डुमखर) आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) करेंगे।
यह भी पढ़ें:आईटीआई बंगाणा में चार सितंबर को लगाया जा रहा रोजगार मेला
डीसी ऊना ने बताया कि रोजगार मेले में 60 से अधिक कंपनियों द्वारा कुशल व अकुशल पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा तथा 2400 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में बद्दी, बाथू, बाथड़ी, मोहाली, नोएडा, चंडीगढ़, परवाणु, संगरूर, काला अंब, मुबारिकपुर, गगरेट, बिलासपुर, शिमला, हमीरपुर व सिरमौर की कंपनियां भाग लेंगी। डीसी ने कहा कि जिला के युवा इस मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा बंगाणा आईटीआई (ITI Bangana) में सुबह 9 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं, पॉलिटेक्निक व आईटीआई पास युवा भी इस मेले में भाग ले सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group