-
Advertisement
कपूरथला में निहंगों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कांस्टेबल की हत्या, 5 पुलिसकर्मी घायल
पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) में गुरुवार तड़के निहंगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिला कपूरथला के कसबा सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन पर निहंग सिखों के बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ग्रुप ने गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) पर कब्जा किया हुआ था। पुलिस इसी कब्जे को खाली करने वहां पहुंची हुई थी।
Kapurthala Punjab: निहंगोंऔर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग के चलते एक पुलिस कांस्टेबल की मौत गई है। साथ ही तीन अन्य पुलिस कर्मचारी घायल हुए।@GovtofPunjabPK @BhagwantMann @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/6kLA4F7M2U
— Himani Sharma (@hennysharma22) November 23, 2023
निहंग सिखों ने शुरू की फायरिंग
इस मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग (Firing) हुई, जिसके चलते एक कांस्टेबल की मौत और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक कांस्टेबल की पहचान, जसपाल सिंह के रूप में हुई है। कपूरथला के एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे जब निहंग सिखों (Nihang Sikh) ने उन पर फायरिंग शुरू की। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।