-
Advertisement
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सेना में मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी (Rajouri) के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में 5 जवान शहीद हो गए। राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे।ऑपरेशन अभी भी जारी है। डीजीपी दिलबाग सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं।
अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकवादी उसी समूह से संबंधित हैं, जिन्होंने पुंछ के तोता गली में 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक (Soldiers) शहीद हुए थे और एक सैनिक बुरी तरह से घायल हो गया था।
यह भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमलाः IED ब्लास्ट में डीआरजी 11 जवान शहीद
अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। जिला राजौरी के बनियारी हिल्स में डोक में गोलीबारी चल रही है। बता दें कि गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बिजभेरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorists) ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।