-
Advertisement
गगल एयरपोर्ट से धर्मशाला पहुंची इंग्लैंड की टीम, पारंपरिक रूप से हुआ स्वागत
धर्मशाला (पंकज नरयाल)। कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) शुक्रवार को धर्मशाला (Dharamshala) पहुंची। इंग्लैंड को 10 अक्टूबर को यहां बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेलना है। कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का पारंपरिक हिमाचली तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में टीम के सभी खिलाड़ियों को यहां के एक निजी होटल में पहुंचाया गया।
HPCA स्टेडियम धर्मशाला को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इसका पहला मैच शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड का पहला मैच गुरुवार को न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में खेला गया था, जो न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता है। HPCA स्टेडियम (HPCA Stadium) में वर्ल्ड कप का दूसरा मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा। बांग्लादेश पहले ही यहां पहुंच चुकी है और 10 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाले मैच तक टीम को रहना है। ग्राउंड कंडीशन से अभ्यस्त होने के लिए इंग्लैंड की टीम पहले ही पहुंच गई है।