-
Advertisement

हंगामा-2 फिल्म की शूटिंग के लिए शिल्पा शैट्टी, परेश रावल सहित पूरी यूनिट पहुंची Manali
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए फिल्म जगत के सितारे अपने काम पर लौट गए हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी फिल्मों की शुटिंग के लिए सितारें पहुंचने लगे हैं। रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, (bollywood actress Shilpa Shetty) परेश रावल, डायरेक्टर प्रिया दर्शन, निजान, रत्न जैन सहित 9 लोग फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग (Shooting) के लिए मनाली पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें: मां नैना देवी के मंदिर में भक्तों का तांता, पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे दर्शन के लिए
दोपहर बाद फ़िल्म की यूनिट स्पेशल चौपर से भुंतर एयरपोर्ट पहुंची। जहां से यूनिट बड़ागढ़ स्टेट नग्गर के लिए रवाना हुई। नग्गर के प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर व उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी शॉल टोपी और मफलर से यूनिट का स्वागत किया। नकुल खुल्लर ने बताया कि हंगामा- 2 की शूटिंग के लिए यूनिट एक माह तक कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) के रमणीक स्थलों पर शूटिंग करेगी। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हंगामा-2 फ़िल्म (Hungama-2 film) का फिल्मांकन कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में होगा। शूटिंग होने से यहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही कोरोना काल में 6 माह से मंदी से जूझ रहे टैक्सी व पर्यटन कारोबारियों को फायदा होगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel