-
Advertisement
कांग्रेस का पूर्व एमएलए बोला-14 करोड़ में बेचा गया टिकट-एक बड़े नेता पर साधा निशाना
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा चुके (Ex Congress MLA) पूर्व विधायक राकेश कालिया (Rakesh Kalia) ने कहा है कि गगरेट विधानसभा सीट (Gagret Assembly Seat) का टिकट 14 करोड़ रुपए में बेचा (Sold for Rs 14 Crore) गया है। उन्होंने भंजाल में जनसभा के दौरान इस पूरे मामले में कांग्रेस के एक नेता पर निशाना साधा है। कालिया ने कहा कि उनका टिकट कटा नहीं, बल्कि कांग्रेस ने इसे बेच दिया। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के झंडे के अपमान के चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। कालिया ने कहा कि आज ऊपर नीला वाईएसपी (YSP) का लगता है और कांग्रेस का झंडा नीचे लगता है। इसी शर्मिंदगी को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है। यह अपमान उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। नेताओं के टिकट तो कटते हैं, कोई बात नहीं, एक जगह से कट गई तो दूसरी जगह एडजस्ट हो गए।
ये भी पढ़ेः मनाली में फिर पूर्व मंत्रियों के बेटे आमने-सामने, गोविंद लगा पाएंगे हैट्रिक
वीडियो में राकेश कालिया बीजेपी प्रत्याशी राजेश ठाकुर (BJP candidate Rajesh Thakur) की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। पूर्व विधायक कालिया ने कहा कि मैं राजेश ठाकुर के साथ आ गया हूं और उन्हें चुनाव जिताना है। हिमाचल में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है। चुनावी सर्वे भी बीजेपी फेवर में हैं। हालांकिए वह पहले सर्वे पर भरोसा नहीं करते थे, लेकिन उत्तराखंड और पंजाब में सर्वे सटीक साबित हुए हैं। राकेश कालिया ने गगरेट से कांग्रेस टिकट कटने के बाद 25 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।