-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस भर्ती के लिए पूर्व सैनिक ने दिए जाली दस्तावेज, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
हमीरपुर। पुलिस विभाग में भर्ती के लिए एक पूर्व सैनिक ने जाली दस्तावेजों का सहारा लिया। मामले का खुलासा दस्तावेजों की जांच के दौरान हुआ। जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि दस्तावोजों से छेड़छाड़ किए जाने पर जालसाजी के आरोप में एक पूर्व सैनिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी शिमला का रहने वाला है।बता दे कि हिमाचल पुलिस में सैनिक कोटे से कांस्टेबल की भर्ती (Himachal Police constable Recruitment) चल रही थी। सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर से योग्यता पूरी करने वाले सैनिकों की सूची पुलिस विभाग में भेजी जाती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बैंक के ऋण प्रबंधक के आरोप, सहयोगियों ने की है साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी
शिमला (Shimla) का रहने वाला पूर्व सैनिक (Ex-servicemen) अपना शारीरिक मापदंड पूरा नहीं कर पाया, इस कारण वह पुलिस विभाग में सिलेक्ट नहीं हो पाया। आर्मी डिस्चार्ज में उसके शरीर की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर दर्ज थी, जबकि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऊंचाई 169 सेंटीमीटर चाहिए थी। आर्मी डिस्चार्ज से संबंधित व्यक्ति ने शारीरिक ऊंचाई 165 के स्थान पर 169 कर दी थी। जब दस्तावेजों (Documents) की जांच की गई तो व्यक्ति की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। हमीरपुर पुलिस ने इस संबंध में व्यक्ति के खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में केस दर्ज किया है। इस कारण संबंधित पुलिस भर्ती से बाहर हो गया है। एसएचओ राजेश कुमार ने माना कि पुलिस ने धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में शिमला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुमार ने कहा है कि पुलिस इस मामले की जड़ तक जांच कर करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page