-
Advertisement
ऊना में एक्शन में आया एक्साइज विभाग, कई स्थानों पर छापेमारी कर जांची शराब
ऊना में नकली लेबल और होलोग्राम लगी शराब की 420 पेटियों के साथ साथ भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट मिलने के बाद एक्साइज विभाग भी हरकत में आ गया है। एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कोलेक्टर विवेक महाजन ने दलबल के साथ जिला ऊना में कई स्थानों पर छापेमारी की वहीं कई शराब की दुकानों और गोदामों में निरीक्षण भी किया। एक्साइज विभाग की इस टीम ने मैहतपुर बैरियर पर शराब से लदे एक ट्रक को भी रोका और उसमें लोड की गई शराब की भी जांच की।
मैहतपुर बैरियर पर एक ट्रक को रोका
एक्साइज विभाग ने मैहतपुर बैरियर पर एक ट्रक को रोक दिया था, जिसमें शराब लदी हुई थी। इस ट्रक को जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड़ स्थित गोदाम तक एक्साइज विभाग की टीम ने पहुंचाया और इसमें लदी शराब की भी चैकिंग की। एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कलेक्टर विवेक महाजन ने कहा कि अवैध शराब और स्पिरिट के मामलों के चलते एक्साइज विभाग भी सतर्क है और पुलिस को कई तरह से सहयोग भी दिया जा रहा है। इन्ही मामलों के चलते कई संभावित स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है।
यह भी पढ़े:नकली शराब के खिलाफ अभियानः ऊना में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से बरामद हुए स्पिरिट से भरे 10 ड्रम