-
Advertisement
हिमाचल: आबकारी विभाग ने पकड़ी 840 पेटी बीयर, पांच लाख कैश भी किया सीज
शिमला । पांवटा। हिमाचल में अगले 11 दिन बाद विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) होने वाले हैं। चुनावों में अकसर शराब और कैश (Cash) का खुलकर प्रयोग होता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक की टीमें हर जगह पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने देर रात सोलन जिला के बद्दी में 840 पेटी बीयर की पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। बताया जा रहा है कि सोलन के बद्दी में विभाग ने देर रात शराब के गोदाम (liquor Store) में खड़े बीयर से भरे ट्रक को पकड़ा। आबकारी विभाग बद्दी की टास्क फ़ोर्स टीम ने शराब कंपनी के गोदाम का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपनी के अंदर ट्रक के अंदर से 840 पेटी बीयर की पकड़ी गई। विभाग ने आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीयर से भरे ट्रक की क़ीमत क़रीब 7 लाख 74 हजार रुपए है। डीसी राज्य कर एवं आबकारी बद्दी प्रीत पाल सिंह ने कहा कि बद्दी (Baddi) व नालागढ़ में विभाग की 6 टीमें दिन-रात गश्त में जुटी हुई हैं जो कि विभिन्न एरिया में नाकाबंदी कर गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह में अवैध शराब पर कड़ा शिकंजा कसा गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की 708 पेटियां, 3 किलो चरस भी
पांवटा साहिब में पकड़ी 5 लाख की नगदी
इसी तरह से सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में भी देर रात पुलिस ने 5 लाख की नगदी पकड़ी है। यह नगदी एक कार से पकड़ी गई है। बता दें कि सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में आए दिन नगदी बरामद की जा रही है। यह इलाका उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब की सीमाओं से लगता है, ऐसे में इसे बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां रविवार रात को पुलिस ने 15 लाख की नगदी पकड़ी थी। वहीं बीती रात को पुलिस ने यहां पर 5 लाख कैश पकड़ा हैं उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस बाहरी राज्य से प्रवेश करने वाले हर वाहन की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नगदी को इधर-उधर ले जाने के साथ.साथ अवैध शराब पर भी नजर जमाए हुए हैं।