-
Advertisement
भारी मात्रा में लाहन और अवैध भट्ठियों को नष्ट करवाया गया
शिमला। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस (State Tax and Excise Commissioner Yunus) ने बताया कि शराब तस्करों को दबोचने के लिए आबकारी राजस्व जिला नूरपुर प्रभारी टिक्कम ठाकुर (Excise Revenue District Nurpur Incharge Tikam Thakur) के नेतृत्व में मिलवान, ठाकुरद्वारा, गगवाल, उलेहरियान, बरोटा और चक तेरियन (Milwan, Thakurdwara, Gagwal, Ulhariyan, Barota and Chak Terian) के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें:दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाईः पंजाब, दिल्ली , हैदराबाद सहित 35 जगहों पर रेड
इस दौरान गगवाल और चक तेरियन गांवों से लगभग 1,88,000 लीटर कच्ची शराब और 50 लीटर लाहन बरामद हुई। इन शराब तस्करों पर हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा.39 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं लाहन, तिरपाल और इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री की वीडियोग्राफी की गई। वहीं कच्ची शराब (Raw alcohol) को नष्ट कर दिया गया और ड्रमए डिब्बे आदि को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। विभाग द्वारा 50 लीटर लाहन को कब्जे में लिया। इस संबंध में एफआईआर लॉज की गई है। इस कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग पंजाब, हिमाचल पुलिस (Himachal Police) व पंजाब पुलिस की मदद ली गई।
यह भी पढ़ें:कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 115 ग्राम चरस के साथ पकड़ा बंजार का झुडू
एक अन्य मामले में जिला सिरमौर में पांवटा साहिब (Paonta Sahib) तहसील के खारा के जंगल में अवैध भट्ठियों को नष्ट करवाया गया। इस कार्रवाई को जिला प्रभारी हिमांशु पंवार द्वारा गठित टीम ने अंजाम दियाफ। वहीं मौके पर मौके पर तैयार कच्ची शराब के ड्रम, टायर ट्यूब और प्लास्टिक गैलन में भरी हुई 22 हजार लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध शराब का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। विभाग की ओर से धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।