-
Advertisement
#DelhiBlast : इजरायली दूतावास के पास धमाका, मौके पर पहुंची NIA की टीम
नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के नजदीक ब्लास्ट (Blast) हुआ है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में चार से पांच कारों के शीशे भी टूट गए हैं। प्रारंभिक सूचना में इस ब्लास्ट में किसी के भी घायल (Injured) होने की सूचना नहीं है और धमाके की तीव्रता (Explosion Intensity) कम थी। ब्लास्ट होने के बाद मौके पर जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम भी पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार यह धमाका इजरायली दूतावास के नजदीक फुटपाथ के पास हुआ। इस जगह से इजरायली दूतावास की दूरी करीब 150 मीटर है।
Today we celebrate 29 years of India-Israel diplomatic relations. 🇮🇳🤝🇮🇱
As we wish our #GrowingPartnership a Happy Birthday, let's take a look back at the key moments from last year which made our relationship stronger than ever🤝. pic.twitter.com/1qDc8MzgJv
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 29, 2021
जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को धमाके की सूचना शाम 5:45 पर मिली। आपको बता दें कि इजरायली दूतावास डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड (APJ Abdul Kalam Road) पर स्थित है। धमाके के बाद मौके पर एनआईए की टीम भी पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। गौरतलब हो कि भारत और इजरायल राजनयिक संबंधों को आज ही 29 साल पूरे हुए हैं। इस पर इजरायली दूतावास की ओर से ट्विट भी किया गया है।