-
Advertisement
हिमाचलः शादी से इनकार करने पर फेसबुक फ्रेंड ने किया युवती से गलत काम
अर्की। हिमाचल प्रदेश के अर्की में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करना का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और जांच की जा रही है। सोलन जिला के तहत अर्की क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती 2021 में गांव के ही युवक से हुई थी। कुछ समय बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन युवती ने मिलने से मना कर दिया। मना करने पर युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसकी फोटो को वायरल कर देगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः ठियोग में खाई में गिरा अनियंत्रित टैंपो , चालक के निकले प्राण
युवती ने डर के मारे ये बात किसी को नहीं बताई और युवक से मिलने चली गई। मिलने पर युवक ने उससे शादी करने की बात कही लेकिन युवती ने शादी करने से मना कर दिया। युवती का कहना है कि वह बदनामी के डर से युवक से मिलने गई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।