-
Advertisement
Himachal: कोरोना से जान गंवाने वाली महिला कर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख
शिमला। कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी (Duty) में कोरोना से जान गंवाने वाली महिला कर्मचारियों (Women Employees) के परिजनों को 50 रुपए मिलेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत यह राशि जारी की गई है। यह जानकारी आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के एमएस डॉ. जनकराज ने दी है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से जान गंवाने वाली महिला कर्मचारियों के परिवार को यह राहत राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: देश के करीब 68 फीसदी आबादी को हो चुका है कोरोना, सीरो सर्वे में हुआ खुलासा
डॉ. जनकराज ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले हर कर्मचारी के परिवार के लिए 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। कोविड वारियर्स के आश्रितों के पक्ष में पीएचसी मंडल, जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक में तैनात मिड वाइफ प्रेमलता और आईजीएमसी शिमला की स्टाफ नर्स द्रोपता डोगरा के आश्रितों को ये राशि मिलेगी। बता दें कि कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 (Covid-19) से इन दोनों की मौत हो गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…