-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप-मांगी कार्रवाई
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में स्थानीय मेडिकल कॉलेज में एक 45 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टर पर गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाए हैं। इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से भी की है। मृतक महिला के बेटे विक्रम सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, जिले की कोटला मोलर पंचायत के भरायण की महिला मरीज मीरा देवी की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मृतक महिला के बेटे विक्रम सिंह ने बताया कि वह अपनी मां को 18 फरवरी को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) पहुंचा था, जहां पहले उसे दाखिल करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के एमएस से अनुरोध करने पर मां को दाखिल कराया। ओपीडी में भी डॉक्टर ने उनकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे वह बेहद घबरा गई। माता का ऑपरेशन होने के बाद आज सुबह उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई।
यह भी पढ़ें: Solan: पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार के आरोप, ASP ने SHO को सौंपी जांच
विक्रम ने बताया कि जैसे ही वह अस्पताल में पहुंचे तो देखा कि उसकी मां के कराहने पर उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। इसकी शिकायत (Complaint) उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एमएस से भी की है। वहीं, मृतक महिला के पति हीरा सिंह व बेटी किरण ने भी डाक्टर पर कई आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मरीज द्वारा कराहने पर डाक्टर ने थप्पड़ जड़ दिए। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर ने परिजनों के सभी आरोपों को नकारा है। उन्होंने बताया कि महिला को महावारी की शिकायत थी, जिस पर एक अन्य डॉक्टर द्वारा महिला का मामूली ऑपरेशन भी किया गया। मृतक महिला को भी उनके द्वारा एडमिट नहीं किया गया था। डॉक्टर के अनुसार जिस वक्त वह अस्पताल पहुंची, उस दौरान महिला की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। जानबूझ कर थप्पड़ मारने के आरोप बुनियाद है। महिला को केवल अंतिम समय में होश में लाने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group