-
Advertisement
ये डॉक्टर मरीजों को देते हैं डांस करने की सलाह, ‘डांसिंग डॉक्टर’ के नाम से हैं मशहूर
सोशल मीडिया पर डांसिंग अंकल बहुत मशहुर है। उन्होंने अपने गोविंदा वाले डांस स्टेप्स से लोगों को अपना दीवाना बनाय हुआ है। वहीं, अब राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर के एक 71 साल के डॉक्टर के डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही उनके इलाज करने के अलग तरीके की भी काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें-महीने के बच्चे ने पिता के सामने दिखाया जबरदस्त हुनर, देखें वायरल वीडियो
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर धारीवाल की बाईपास सर्जरी हो चुकी है और वे खुद डायबिटीज और अस्थमा के पेशेंट हैं। इसी के साथ-साथ वे बचपन से ही डांस करने के शौकीन हैं। उनका मानना है कि डांस करने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले 31 साल से वे नियमित 4 घंटे योग और प्राणायाम करते हैं। डॉक्टर राज धारीवाल हर मरीज को दवा के साथ हर दिन डांस करने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं वे अपने क्लीनिक में बच्चों को डांस स्टेप्स सिखाकर डांस करने के लिए मोटिवेट करते हैं। हाल ही में घर के एक फंक्शन में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के गाने आई एम ए डिस्को डांसर पर डांस किया था, जिसकी अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि डॉ. धारीवाल की पत्नी सुषमा धारीवाल भी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके तीन बेटे हैं, जो कि आईआईटीयन हैं। डॉक्टर धारीवाल के पूरे परिवार को डांस का शौक है। इसके लिए उनके परिवार का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। वहीं, उनकी पुत्रवधू भी डांस की दीवानी हैं।