-
Advertisement
फैन ने इलियाना डिक्रूज से पूछा- Girlfriend को पीरियड्स में होने पर कैसे रखूं ध्यान, मिला जवाब
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों फैन्स से बातचीत करने और उन्हें सलाह देने में व्यस्त हैं। वो अपने सोशल मीडिया हैंडल का भरपूर सही इस्तेमाल करती हैं। लॉकडाउन के दौरान वह घर पर हैं और उन्होंने इंस्टा पर फैंस के साथ मजेदार इंटरैक्शन किया। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई सवाल किए, लेकिन एक फैन ने उनसे काफी हटकर सवाल पूछा और इलियाना ने उसका बड़ा ही अच्छा जवाब दिया। एक फैन ने पूछा कि पीरियड्स (Periods) के दौरान वह अपनी फिऑन्सी (Fiancee) को कैसे डील करें। इलियाना ने इसका बेहतरीन जवाब दिया।
फैन ने मेसेज में लिखा, ‘मुझे मेरी मंगेतर को ठीक से समझने में मदद कीजिए। मैं ऐसे समय में उसको परेशान नहीं करना चाहता।’ जिसपर इलियान ने जवाब दिया, आराम से बात करें। तैयार रहें कि आपको उसे खूब गले से लगाना पड़ सकता है या आसपास भी नहीं फटकना है। अगर उसका मूड बिगड़े तो उसको चॉकलेट देकर वहां से निकल लो। बता दें कि इलियाना पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन को डेट कर रही थीं। हालांकि अगस्त 2019 में दोनों ने एक बड़ी लड़ाई के चलते एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो इलियाना अगली फिल्म ‘द रेड बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वह परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुज’ में भी दिखेंगी।