-
Advertisement
‘सालार’ का सिनेमाघरों में धमाल, ब्लॉकबस्टर और रिकॉर्ड ब्रेकिंग मूवी बता रहे फैंस
नेशनल डेस्क। डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सालार’ (Sallar) पार्ट-1 सीजफायर फाइनली शुक्रवार, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए रिलीज हो गई है। पिछले कल SRK की ‘डंकी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘सालार’ का SRK की ‘डंकी’ के साथ बड़ा क्लैश हुआ है हालांकि लोगों में दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन बात की जाएं फिल्मों की कमाई की तो सालार डंकी को पछाड़ते हुए नजर आ रही है। फैंस सालार को ब्लॉकबस्टर और रिकॉर्ड ब्रेकिंग (Record Breaking) बता रहे हैं। प्रभास की मूवी ने शाहरुख खान की साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आइए जानते हैं ‘सालार’ की बंपर ओपनिंग-
🔥🔥🔥🔥#RecordBreakingSalaar pic.twitter.com/X6TgrY0FUS
— Prashanth Power Star (@PrashanthPowe17) December 22, 2023
‘सालार’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में आग लगा दी है, लोगों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिली। इसी के साथ ‘सालार’ ने इतिहास रच दिया है। फिलम ने एडवांस बुकिंग में करीब 50 करोड़ कमाए थे। अब फिलम की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
Witness the world of Khansaar in the epic action saga of #SalaarCeaseFire in cinemas near you 🔥#BlockbusterSalaar #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @SalaarTheSaga
— Hombale Films (@hombalefilms) December 21, 2023
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ अपनी रिलीज (Release) के पहले दिन 95 करोड़ की ऐतिहासिक ओपनिंग कर सकती है हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है ऑफिशियल डाटा आने के बाद इसमें बदलाव भी हो सकता है। प्रभास की फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है। फिल्म का पहले दिन 95 करोड़ के करीब कलेक्शन एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसी के साक फिल्म ने SRK की ‘जवान’ मूवी का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। आपको बता दें कि ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी।
The way they're praising #Salaar & #Prabhas brings so much happiness.
Reviews 🔥Prabhas Resurgence 🦕#BlockbusterSalaar pic.twitter.com/NZtF9uSiTM
— 𝐌α𝐯𝐞𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐑𝐞𝐝𝐝𝐲 (@Tranquility_Lyf) December 22, 2023