-
Advertisement
Shaktimaan की ड्रेस में मुकेश खन्ना को देख फूटा फैंस का गुस्सा,जमकर हो रहे हैं ट्रोल
Mukesh Khanna Troll in Shaktimaan Dress : हिंदी सिनेमा जगत के कलाकार मुकेश खन्ना अपने सुपरहीरो शो शक्तिमान (Superhero Show Shaktimaan) के नए अवतार में दोबारा लौट आए हैं। लेकिन नए अवतार में देख फैंस अपना माथा पीट रहे हैं। क्योंकि जिस शक्तिमान की उनको उम्मीद थी वो पूरी तरह से गायब है। चूंकि नए दौर का शक्तिमान पहले से बिल्कुल अलग है। मुकेश खन्ना के फैंस ऐसा नहीं चाहते हैं, बचपन में शक्तिमान के फैन रहे लोग अब मुकेश खन्ना से गुहार लगा रहे हैं कि वो उनके बचपन की सुनहरी यादों को बर्बाद ना करें।
It’s Time For HIM to RETURN. Our First Indian SUPER TEACHER- SUPER HERO.
YES ! As Darkness And Evil prevails over Children of Today… Its time for him to return.
He returns with a Message . He returns with a Teaching. For today’s generation.
Welcome Him. With both hands… pic.twitter.com/1VesXdpDfE
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) November 9, 2024
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने दो दिन पहले ये अनाउंसमेंट की थी कि शक्तिमान जल्द ही वापस आ रहा है तो हर कोई ये सोचने लगा कि अब सुपरहीरो अवतार (Superhero Avatar) में एक्शन और नया रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन सच्चाई कुछ और निकली है। दरअसल नए शक्तिमान का पहला एपिसोड मुकेश खन्ना की ओर से भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है।
ये कॉस्ट्यूम मेरे अंदर से निकला
66 साल के मुकेश खन्ना का कहना है कि ये कॉस्ट्यूम मेरे अंदर से निकला है, मुझे ऐसा लगता है कि कॉस्ट्यूम (Costume) मेरे अंदर से निकला है। मैंने शक्तिमान में अच्छा काम किया क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला, मैंने महाभारत में अच्छा काम किया क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला, एक्टिंग कॉन्फिडेंस के बारे में है, मैं शूटिंग करते हुए कैमरा के बारे में भूल जाता हूं, हर किसी से ज्यादा मैं शक्तिमान (Shaktimaan) बन लौटने के लिए खुश हूं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में ये भी कहा है कि मैं अपने काम को पूरा कर रहा हूं जिसकी शुरुआत मैंने 1997 में शुरू की थी। वर्ष 2005 तक मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई थी, आजकल के लोग अंधे की तरह भाग रहे हैं, मैं उन्हें ठहरने के लिए बोलना चाहता हूं।
Refresh your childhood memories with your superhero #Shaktimaan, everyday at 8 pm on @DDNational pic.twitter.com/kK39vQoqGZ
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) May 11, 2020
शक्तिमान की ड्रेस में मुकेश खन्ना को देख फैंस उन्हें एक्स और रेडिट पर जमकर ट्रोल (Fans Trolling Fiercely on X and Reddit) कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सोचो एक.दो राउंड लड़ाई के बाद शक्तिमान अस्पताल में भर्ती हो गया। वहीं दूसरे यूजर ने बचपन की यादों को खराब ना करने की गुहार लगाई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने मुकेश खन्ना को ट्रोल करते हुए लिखा, यार ये अभी भी अतीत में अटके हुए हैं, कोई इन्हें सच से वाकिफ कराओ।
-पंकज शर्मा