-
Advertisement
12 साल की गुमनामी के बाद फरदीन खान फिर कर रहे कमबैक
फरदीन खान (Fardeen Khan) 12 साल तक परदे से गायब रहे। या यूं कहें कि गुमनाम रहे। अब वह दोबारा कम बैक (Comeback) कर रहे हैं। फरदीन खान कूकी गुलाटी (Kookie Gulati) की फिल्म विस्फोटक से दोबारा बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म को संजय गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में पिछले साल सितंबर में यह घोषणा की गई थी कि फरदीन खान विस्फोट से वापसी करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी होंगे।
यह भी पढ़ें:एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पर हो सकती एफआईआर दर्ज, एक्शन की तैयारी
वहीं यह कहा गया था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मगर हाल ही में संजय ने यह खुलासा किया कि यह फिल्म मूवी थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगीफ। संजय ने बताया कि विस्फोट बॉक्स ऑफिस की परिस्थितियों के कारण 2023 में सीधे ओटीटी (OTT) पर रिलीज और प्रीमियर की जाएगी। ये 2012 की वेनेजुएला की फिल्म रॉक, पेपर, कैंची का आधिकारिक रीमेक है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रितेश देशमुख एक पायलट का रोल प्ले कर रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

