-
Advertisement
बारिश से हमीरपुर में किसानों के चेहरे खिले, कहा- फसलों के लिए रामबाण
अशोक राणा/हमीरपुर। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से हमीरपुर जिले (Hamirpur) में बीती रात से हो रही बारिश (Rain) से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों ने इस बारिश को गेहूं की फसल (Wheat Crop) के लिए रामबाण बताया है। बारिश न होने से फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन कुदरत की मेहरबानी से किसानों में अच्छी फसल की उम्मीद बढ़ गई है। इस बारिश से बीते करीब 2 माह से सूखी ठंड झेल रहे लोगों को भी विभिन्न बीमारियों (Diseases) से राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासी अजय शर्मा ने बताया कि बारिश गेहूं की फसल के लिए रामबाण साबित होगी। बाकी सब्जियों और अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश अच्छी है। गर्मियों में अब पानी की किल्लत (No Water Shortage) नहीं होगी।