-
Advertisement
#TractorRally : ट्रैक्टर परेड में दिल्ली में उपद्रव, लाल किले पर फहराया केसरिया झंडा
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड (Tractor Prade) में वही हुआ जिसका डर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहले से जता रही थी। दिल्ली किसानों की ट्रैक्टर परेड बेकाबू (Tractor Prade) हो चुकी है। किसानों द्वारा पत्थराबाजी (Stone Pelting) और पुलिस पर तलवार चलाने तक की तस्वीरें सामने आ चुकी है। किसान आईटीओ (ITO) तक पहुंच चुके हैं। आईटीओ से संसद और राष्ट्रपति भवन चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। आईटीओ पर तो बवाल हो ही रहा है, लेकिन कुछ किसान लाल किले (RedFort) तक भी जा पहुंचे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले में उस जगह पर केसरिया झंडा (Saffron Flag) फहरा दिया है जिस जगह पर पीएम (PM) झंडा फहराते हैं।
यह भी पढ़ें: Tractor Rally में जमकर हुआ उत्पात, कहीं तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
किसानों के बेकाबू हुए प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा किसान नेता ज्यादा जिम्मेदार हैं, क्योंकि किसान नेताओं ने इस बात की जिम्मेदारी ली थी कि दिल्ली पुलिस द्वारा तक किए गए रूट से ही किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, लेकिन अब जब किसानों की ट्रैक्टर परेड बेकाबू हो चुकी है तो किसान नेताओं को कुछ अता-पता नहीं है। हालांकि दिल्ली पुलिस किसान नेताओं से लगातार फोन पर बातचीत कर रही है।
हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा।
देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021
पूरे बवाल के बीच राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा। देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो! इसके अलावा योगेंद्र यादव ने भी लाल किले पर झंडा फहराने को गलत बताया है। योगेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा कि सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें। उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा। शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है। शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा।
सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें। उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा।
शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है। शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा।
अपील: pic.twitter.com/oh1z1aa6eU— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 26, 2021