- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (Sikh for Justice) ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस (Independence day) यानी 15 अगस्त को देश की एतिहासिक इमारत लाल किले पर खालिस्तानी झंडा (Khalistani flag) फहराने की साजिश रची है। इस लेकर खुफिया विभाग (IB) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में विभाग ने कहा है कि खालिस्तान की मांग करने वाले सिख फॉर जस्टिस की अगुवाई करने वालों में से एक गुरुवंतपंत पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने लाल किले पर 14, 15 और 16 अगस्त के दिन खालिस्तान का झंड़ा फहराने वाले सिख को 125,000 डॉलर देने का ऐलान किया है। सिख फॉर जस्टिस के सुप्रीमो गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बयान जारी करके दावा किया कि 15 अगस्त सिखों के लिए स्वतंत्रता दिवस नहीं है।
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने दावा किया कि 15 अगस्त सिखों के लिए स्वतंत्रता दिवस नहीं है। उसने कहा कि यह उन्हें 1947 में बंटवारे के समय हुई त्रासदी की याद दिलाता है। उसने कहा, ‘ हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। बदले हैं तो केवल शासक। हम अभी भी भारतीय संविधान में हिंदू के रूप में दर्ज हैं और पंजाब के संसाधनों का इस्तेमाल अन्यायपूर्ण तरीके से अन्य राज्यों के लिए किया जा रहा है। हमें वास्तविक स्वतंत्रता की जरूरत है।’ बता दें कि हाल ही में गुरुवतपंत सिंह पन्नू को भारत सरकार से डिजिनेटेड टेरररिस्ट करार दिया गया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर गुरुवतपंत सिंह पन्नू रेफरेंडम 2020 की मुहिम भी चला रहा है। इस वीडियो के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
इस सब के बीच हरियाणा स्थित सोनीपत के विधायक जयवीर सिंह के पास बृहस्पतिवार को विदेश से एक फोन कॉल आई। यह फोन कॉल रिकॉर्डेड थी। कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से खालिस्तान के समर्थन में बातें होने लगी। कॉल में सामने वाला पंजाब व हिद की कानूनी जंग और पंजाब व सिख के साथ खड़ा होने की बात कह रहा था। इस रिकॉर्डेड कॉल में मोदी सरकार को भी चेतावनी दी जा रही है और लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की बात हो रही है। विधायक जयवीर सिंह ने इस विदेशी कॉल को गंभीरता से लेते हुए टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। विधायक का कहना है कि जब उन्होंने जांच की तो पाया कि उनके पास जिस नंबर से कॉल आई थी वह पेनसिल्वेनिया का है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की फोन कॉल आना खतरा पैदा कर सकती है।
- Advertisement -