-
Advertisement
Live : ट्रैक्टर लेकर निकले देशभर के किसान, KMP Expressway पर मार्च शुरू, दिल्ली के कई रास्ते बंद
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) का आज 43वां दिन में पहुंच गया है। सरकार के साथ इतनी बार वार्ता करने के बाद भी किसानों की मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है। इसी बात से नाराज देशभर के किसान आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाल रहे हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : #FarmerProtest : विज्ञान भवन पहुंचे किसान, सरकार के साथ 8वें राउंड की बातचीत कुछ देर में
गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं।
किसान आंदोलन: किसानों का ट्रैक्टर मार्च सुबह 11 बजे एक साथ पांच जगहों से होगा शुरू.. #FarmersProtest #TractorMarch #TractorMarchDelhi pic.twitter.com/b6n7kRX3q4
— GaonConnection (@GaonConnection) January 7, 2021
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को आंदोलन कर रहे किसानों से विरोध मार्च को शांतिपूर्ण रखने की अपील की और जोर देकर कहा कि सरकार कल एक प्रस्ताव को लेकर आशान्वित थी। वहीं, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्का ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पलवल में ट्रैक्टर रैली की। ‘हम यहां से सिंघू सीमा की ओर बढ़ेंगे।’