-
Advertisement
पिता ने 500 बार बेचा Sperm,अब सौतेले भाई-बहनों से हो रही है परेशानी
अमेरिका के ओरेगन प्रांत के एक शख्स के पिता ने 10 साल में 500 बार अपना (Sperm) स्पर्म बेचा। नतीजन आज 24 वर्षीय जेव फोर्स अपने सौतेले भाई-बहनों (Step-Siblings) से परेशान हो चुके हैं। क्योंकि उन्हें अकसर उनके खोए हुए भाई-बहन मिलते रहते हैं। ज़ेव फोर्स (Zave Fors) इसके लिए अपने पिता को जिम्मेदार (Blames his Father) मानते हैं। कहा जाता है कि जेव पिछले वर्षों में अपने आठ भाई-बहनों को ढूंढने में सफल रहे हैं। उन्हें ये भी पता नहीं कि वास्तव में उनके और कितने भाई-बहन हैं। उसे इस बात का डर है कि डेट करते हुए कहीं वे अनजाने में उन्हीं में से किसी के साथ हमबिस्तर ना हो जाएं।
यह भी पढ़ें: अपने ही अंकल के कंकाल से बना डाला गिटार, Video देख बाकी समझ जाएंगे आप
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेव फोर्स ने कहा है कि ना जाने कितने भाई-बहनों ने मेरी डेटिंग लाइफ (Dating Life) को नुकसान पहुंचाया है। उनका कहना है कि जब मैं सोशल साइट टिंडर पर स्वाइप करता हूं तो मुझे ये ही पता नहीं होता कि सामने वाला कहीं मुझसे संबंधित तो नहीं। उनका कहना है कि मैं डेटिंग ऐप पर मिले पार्टनर का जेनेटिक टेस्ट नहीं करवा सकता,इसलिए मेरे लिए बेहद मुश्किल दौर है।
यह भी पढ़ें: इस देश में मृत व्यक्ति से भी कर सकते हैं शादी, जानिए क्या है नियम
जेव फोर्स के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि ऐसे मामलों में मिलने की संभावना कम होती है,लेकिन मैं तो अनजाने में अपने सौतेले भाई के साथ स्कूल भी जाता रहा। उनका कहना है कि मेरे सौतेले भाई-बहनों के साथ भी ऐसे अनुभव हुए हैं, उनमें से दो तो एक-दूसरे के ब्लॉक में रहते रहे हैं। बचपन (Childhood) में जब जेव को पता चल गया कि उसके जैविक पिता कोई और हैं तो उसने खुद उनकी तलाश की। उसने पता लगा लिया कि उसके जैविक पिता (Biological Father) ने 10 साल में अपने स्पर्म को 500 से ज्यादा बार बेचा था। मिरर की रिपोर्ट बताती है कि उसके पिता के 50 से ज्यादा बच्चे हैं।