-
Advertisement
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हो गई महिला स्वास्थ्यकर्मी
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Madhya Pradesh Corona) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी (Female Health orker) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गई है। यही नहीं, इस महिला स्वास्थ्यकर्मी के शरीर में कोरोना की एंटी बॉडी भी हैं, लेकिन फिर भी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में अब डॉक्टर खुद भी सकते में पड़ गए हैं। दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गई है। यही नहीं, महिला के शरीर में कोरोना एंटी बॉडी (Corona Anti Body) का स्तर भी अच्छा खासा है, इसके बावजूद भी महिला कोरोना संक्रमित हुई। इस केस के सामने आने के बाद डॉक्टर (Doctor) भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें:24 घंटों में 19 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं, दूसरे प्रदेशों में 91 की गई जान
बतया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक 30 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। इस महिला स्वास्थ्यकर्मी ने 17 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके बाद महिला को 22 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई थी। इसके बाद 26 फरवरी को अस्वस्थ होने पर महिला की जांच की गई तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उधर, महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवाने और शरीर में एंटी बॉडी होने के बाद भी कोरोना संक्रमित पाए जाने को लेकर चिकित्सक हैरान हैं। पैथालॉजिस्ट डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि यह अनूठा मामला है। किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण और एंटीबॉडी (Corona Anti Body) दोनों मिलना आश्चर्यजनक है। डॉ. वर्मा ने आशंका जताई कि यह कोरोना वायरस (Corona Virus) का दूसरा स्ट्रेन तो नहीं है। महिला स्वास्थ्य कर्मी के सैंपल की आगे जांच करा रहे हैं।