-
Advertisement
पड़ोसियों ने महिला को जलाया जिंदा, आपस में पैसों को लेकर था विवाद
हमारे देश में कई ऐसी जगह हैं, जहां आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में जयपुर में अब एक महिला टीचर (Teacher) को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बुरी तरह से झुलसी शिक्षिका ने इलाज के दौरान अस्पताल में बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में क्रूर टीचर की पिटाई से मरे छात्र के विरोध में प्रदेश में फूटा गुस्सा
घटना जमवारामगढ़ की बताई जा रही है। जमवारामगढ़ के सर्किल ऑफिसर शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि महिला टीचर अनिता (32) की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बताया था कि 10 अगस्त को उसे पड़ोसियों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया था। ये पड़ोसी महिला के रिश्तेदार थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में दस आरोपियों के नाम लिए थे, जिनमें 3 महिलाओं के नाम शामिल हैं।
वहीं, इस मामले में जांच की जा रही है और धारा 302 के तहत केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार का आपस में पैसों को लेकर विवाद था। इससे पहले मई में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता को छेडखानी की धमकी मिली थी। उस समय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।