-
Advertisement
पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस पर कॉटेज में लगी भयंकर आग, 25 लाख का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में एम कॉटेज (Cottage) में भयंकर आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। यह कॉटेज अहमदाबाद की उर्वी चौहान का है। हालांकि स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ओल्ड मनाली के गोशाल रोड में में उर्वी चौहान पुत्री जालम सिंह चौहान निवासी 18/2 भीमानगर सोसाइटी सेटेलाइट रोड अहमदाबाद गुजरात की 2 मंजिला कॉटेज की में आग लग गई।
यह भी पढ़ें:चंबा के हटली में फैक्टरी में आगः दो मजदूर लापता, तीन को बचाया
आग लगने से कॉटेज के दो कमरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं दमकल विभाग (Fire Department) को भी मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से कमरों में रखा हुआ बेड, किचन का सामान, आईफोन, लैपटॉप, ज्वैलरी, एलईडी आदि सारा सामान जल गया है। जिससे तकरीबन 25 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। विभाग के अधिकारियों की माने तो दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से यहां 12 हट बचाए गए हैं। जिसके चलते करीब 50 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags