-
Advertisement
शिमला के कोटशेरा कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष , कई घायल
शिमला। कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शिमला के गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा( Government College Kotshera) में एक बार फिर छात्र संगठनों एसएफआई और एबीवीपी (SFI and ABVP) के बीच खूनी संघमारपीट का मामला र्ष हुआ है। आज सुबह कॉलेज की कैंटीन में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस खूनी संघर्ष में कई छात्र घायल भी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को बालूगंज थाने लेकर गई।
यह भी पढ़ें- मंडी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल ,आरोपी गिरफ्तार
एसएफआई का आरोप है कि सुबह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने परिसर में उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। जबकि एबीवीपी का कहना है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई है। मारपीट के कारण कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जाहिर है दो दिन पहले भी कॉलेज परिसर में एबीवीपी और एसएफआई के बाच मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में दोनों छात्र संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया था और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।