-
Advertisement
मंडी: जमीन विवाद में दो गुटों में गाली गलौज और मारपीट, दांत टूटे-महिला के कपड़े भी फाड़े
नेरचौक। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में जमीनी विवाद (land Dispute) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट (Beating) हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जिला के बल्ह का है। दोनों पक्षों ने पुलिस थाना बल्ह में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में लाल मन पुत्र पौशु राम निवासी गांव सोयरा तहसील बल्ह ने बताया कि अनुराग, विजय, अनीता देवी और कुछ अन्य औरतें जिनके नाम वह नहीं जानता था, जबरदस्ती उनके खेत में आए और उसे व उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में उसके दांत भी टूटे हैं। लाल मन का आरोप है विजय ने उसकी बहू के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान इन लोगों ने उसकी सारी फसल को भी बर्बाद कर दिया। लाल मन ने बताया कि उसने उन्हें 2 बीघा जमीन ढोलगी मुहाल में दी है, लेकिन इन लोगों ने धोखे से जमीन अपने नाम करवा ली है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: दो सगे फौजी भाईयों ने पिता को पीटा, घर को लगाई आग
वहीं दूसरी तरफ विजय कुमार पुत्र गंगाराम मकान नंबर 119ए/4 निवासी सुंदरनगर (Sundernagar) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी व माता के साथ सोयरा में अपनी जमीन देखने आया था। अचानक लाल मन व लेख राम, उसकी पत्नी, बहू, उसका भाई नंद लाल उसकी पत्नी इंदिरा देवी व चेतराम उनकी जमीन पर आए। वे उसके व उसके परिवार के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। विजय ने बताया कि लाल मन और उसके साथ आए अन्य लोगों ने तेजधार हथियारों से भी उन पर हमला (Attack with Sharp Weapons) किया। इस हमले में उसकी जहां सोने की चेन गुम हो गई। वहीं उसकी पत्नी के सोने के कान के रिंग गुम हो गए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों ग्रुपों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।