-
Advertisement
कोरोना ने छीना फिल्मों का सितारा-सेना से सेवानिवृत्त होकर बने थे अभिनेता
कोरोना ने छीन लिया है फिल्मी सितारा (Bikramjeet Kanwarpal)बिक्रमजीत कंवरपाल। कंवरपाल सेना (Army)से रिटायर होने के बाद अभिनेता बने थे। वर्ष 2003 में अभिनय शुरू करने वाले कंवरपाल का आज सुबह निधन (Death)हो गया। उन्होंने कई फिल्मों व टेलीविजन धारावाहिकों (Television Serials)में सहायक भूमिकाएं निभाई थी। 52 वर्षीय कंवरपाल ने रॉकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ द ईयर, पेज 3, आरक्षण,मर्डर-2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
यह भी पढ़ें: कोरोना चार लाख के पार-Covid Care Center में आग से 12 मरे, शहाबुद्दीन की मौत पर सस्पेंस
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of Major #BikramjeetKanwarpal (Member since Aug 2003) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/QgKIblAfaA
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 1, 2021
टीवी शो के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे ये हैं चाहतें, दिल ही तो है, दीया और बाती में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। उनके निधन से मनोरंजन जगत (Entertainment industry) को भी बड़ा नुकसान हुआ है। इससे पहले भी अब तक कई कलाकारों ने कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा दी है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Filmmaker Ashok Pandit)ने बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज सुबह कोरोना (Corona)के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों (Several Films)और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।