-
Advertisement
शिमलाः बिना अनुमति वॉल राइटिंग- पोस्टर लगाने पर ABVP,SFI व NSUI के खिलाफ FIR
शिमला। बिना अनुमति शिमला में वॉल राइटिंग और पोस्टर बैनर लगाने को लेकर पुलिस ने एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई छात्र संगठनों के खिलाफ पुलिस ने तीन अलग अलग मामले दर्ज किए हैं। ये तीनों मामले छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार चौकी व समरहिल चौकी में दर्ज किए गए हैं।हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस ने शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग और पोस्टर बैनर के अलावा वॉल राइटिंग करने पर यह मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा से भारत भ्रमण पर निकला आसीम दे रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पहला मामला छोटा शिमला थाना में दर्ज हुआ है। विकासनगर कार पार्किंग के समीप सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के होर्डिंग, पोस्टर लगे हुए थे। छात्र संगठनों ने यहां पर वॉल राइटिंग भी की थी। एबीवीपी का पिछले सप्ताह यहां पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन यहां पर आयोजित किया गया था। इसके लिए वॉलराइटिंग की गई थी। वॉल राइटिंग व होर्डिंग लगाने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने ऐसा करने पर एबीवीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरा मामला लक्कड़ बाजार चौकी में दर्ज हुआ है। पुलिस की टीम ने संजौली कॉलेज के पास सरकारी संपत्ति पर बिना अनुमति एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई के पोस्टर लगाने को लेकर मामला दर्ज किया है। तीसरा मामला समरहिल चौकी में दर्ज हुआ है। एचपीयू कैंपस, चौड़ा मैदान में वॉल पेंटिंग और अवैध रूप से पोस्टर लगाने को लेकर यह मामला दर्ज हुआ है। तीनों छात्र संगठनों को नामजद किया गया है। हालांकि ये होर्डिंग व वॉल राइटिंग काफी समय पहले की है। पुलिस ने अब इनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।