-
Advertisement
Himachal : 15 लाख होम लोन में फर्जीवाड़ा, बैंक मैनेजर के खिलाफ FIR
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बैंक मैनेजर (Bank Manager) ने होम लोन में फर्जीवाड़ा करते हुए 15 लाख की धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामला स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कोटखाई तहसील के दयोरी स्थित शाखा का है। इस फर्जीबाड़े की शिकायत (Complaint) कोटखाई के थनारी गांव निवासी मोहि राम ने की थी। पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत (Complaint) में मोही राम ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में 15 लाख रुपये के होम लोन (Home Loan) के लिए स्टेट बैंक पटियाला की देवरी खनेटी शाखा में आवेदन किया था, लेकिन बैंक के मैनेजर ने 15 लाख के होम लोन को मंजूरी नहीं किया।
यह भी पढ़ें: Kangra: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर बैंक अधिकारी से 23 लाख की धोखाधड़ी
इसके लिए उसने सभी तरह के दस्तावेजों को तैयार कर शाखा में प्रस्तुत किया था बावजूद इसके ब्रांच मैनेजर ने उसके होम लोन पर रोक लगा दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार बैंक से उसे वर्ष 2018 में होम लोन की वसूली के बारे में नोटिस (Notice) मिलने शुरू हो गए। शिकायतकर्ता मोही राम ने आरोप लगाया कि दयोरी खनेटी बैंक शाखा के मैनेजर ने धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते पर होम लोन बनाया और उसकी सहमति के बिना लगभग 15 लाख रुपये नकद उसके खाते से निकाल लिए गए। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बैंक शाखा मैनेजर के खिलाफ कोटखाई थाना में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group