-
Advertisement
रेव पार्टी, लड़कियों की सप्लाई और सांप का जहर; यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर FIR
नई दिल्ली। सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी-2 में विनर (Bigg Boss OTT 2 winner) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ नोएडा के थाने में रेव पार्टी करने, उनमें लड़कियों की सप्लाई करने और पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर (Snake Venom) इस्तेमाल करने की शिकायत की गई है। वन विभाग (Forest Department) और एक एनजीओ के स्टिंग ऑपरेशन के बाद पड़े छापे में एल्विश के फार्म हाउस से 5 सपेरे गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 5 कोबरा और 20 मिग्रा सांप का जहर मिला है।
मेनका गांधी के एनजीओ ने किया स्टिंग
वन विभाग की टीम के इनपुट के बाद यह करवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मेनका गांधी (Menaka Gandhi) द्वारा संचालित एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी, जिसपर पुलिस ने ये एक्शन लिया है। रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav FIR) को गैंग से जुड़े होने की बात कही।
यह भी पढ़े:Elvish Yadav से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, पुलिस में मामला दर्ज
एल्विश अभी नहीं हुआ गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि हमने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है, जिसमें एल्विश यादव का नाम शामिल है। हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी सांपो को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
FIR में क्या लिखा है?
सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर (Animal Welfare) ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर की कॉपी में लिखा है कि एनजीओ को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर स्नेक वैनम व जिंदा सांपो के साथ नौएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं तथा गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं। इसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।