-
Advertisement
कुल्लू दशहरा देखकर लौट रहे युवक की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार
कुल्लू। कुल्लू में दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra) के दौरान 28 वर्षीय युवक हरीश की हत्या के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार (4 Youth Arrested) किया है। चारों युवक स्थानीय हैं। हरीश की हत्या 31 अक्टूबर को हुई थी। वह दशहरा मेला देखकर घर लौट रहा था, तभी चारों आरोपी युवकों ने उस पर हमला (Attack) किया और उसकी हत्या कर दी थी। हरीश का शव 1 नवंबर को खून में लथपथ बरामद हुआ था।
कुल्लू के गड़सा घाटी के शोंडाधार रहने वाले हरीश की हत्या से बवाल मच गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए और 12 घंटे के भीतर 4 युवाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इन सभी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि चारों युवा स्थानीय (Local) हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के बाद जब हरीश घर लौट रहा था, तब इन युवाओं ने उसके साथ मारपीट (Beaten) की। फिलहाल मृतक के शब्द का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज सुंदर नगर में करवाया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।