-
Advertisement
यूट्यूबर सागर के साथ मारपीट मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर
Elvish yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यबूर एल्विश यादव (Youtuber elvish yadav) फिर से सुर्खियों में है। एल्विश का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करते देखे जा सकते। अब यूट्यूबर सागर ठाकुर ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एल्विश को मॉल में घुसकर यूट्यूबर की पिटाई करते देखा जा सकता है
सागर ने गुरुग्राम पुलिस थाने में एफआईआर ( FIR)दर्ज कराई। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एक बयान भी जारी किया है। मैक्सटर्न नाम फेमस सागर ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police)को दी अपनी शिकायत में दावा किया कि एल्विश यादव ने उसे और उसके दोस्तों की पिटाई की। इस पर गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है।
Real Maxtern Reply after this Kalesh Incident:pic.twitter.com/7ubeQZMvSV https://t.co/fjhAGtWCE5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
इसके बाद पुलिस की ओर से दर्ज मामले पर जमानती धाराओं पर सागर ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन धाराओं के तहत एल्विश पर मामला दर्ज किया गया है, वे जमानती हैं। हत्या के प्रयास के सारे सबूत के बावजूदए उनपर कोई गैर-जमानती धारा नहीं लगाई गई है।